Monday, 28 August 2017

जीने की वजहें

कुछ छोटी सी जो यादें ,इस दिल में समेटी हैं |
वे पल हैं थोड़े से , या सदियाँ ही समेटी हैं ||


ये जीने की वजहें बड़ी, मुश्किल से मिलती हैं|
परख करना इन वजहोंका  ,बस बेफ़जुली है ||


सही हों या गलत फ़रक ,पड़ता नहीं  हम पर |
कोई मागें तो देदें , जान ऐसी कुछ वजहों पर ||


कुछ छोटी सी जो यादें ,इस दिल में समेटी हैं |
वे पल हैं थोड़े से , या सदियाँ ही समेटी हैं ||


कुछ छोटी सी जो यादें ,इस दिल में समेटी हैं |...

...................................राहुल मिश्रा


No comments:

Post a Comment

सत्य सिर्फ़ अंत है

सत्य सिर्फ़ अंत है  सत्य सिर्फ़ अंत है, बाक़ी सब प्रपंच है, फैलता पाखण्ड है, बढ़ता घमण्ड है, किस बात का गुरुर है, तू किस नशे में चूर है  समय से ...