Tuesday, 13 June 2017

सरल

लोगों  ने आज मेरे परिचय का प्रमाण माँगा है |

सरल सरिता में समंदर सा  ऊफ़ान  माँगा है ||


कहेते हैं लोग मत बन इतना सरल ए मुरख |

सरल को लोगों ने सरलता से मीटा ढाला है || 


सरल हैं वे लोगो जो जीते हैं दूसरो के लिए |

आज उस जीने का लोगों ने प्रमाण माँगा है ||


लोगों  ने आज मेरे परिचय का प्रमाण माँगा है |

सरल सरिता में समंदर सा  ऊफ़ान  माँगा है ||


लोगों  ने आज मेरे परिचय का प्रमाण माँगा है |.....

---------------------------राहुल मिश्रा


No comments:

Post a Comment

सत्य सिर्फ़ अंत है

सत्य सिर्फ़ अंत है  सत्य सिर्फ़ अंत है, बाक़ी सब प्रपंच है, फैलता पाखण्ड है, बढ़ता घमण्ड है, किस बात का गुरुर है, तू किस नशे में चूर है  समय से ...